दलसिंहसराय में बलान नदी उड़ाही कार्य का शिलान्यास, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा – “इस धरती का कर्जदार हूं”

समस्तीपुर(दलसिंहसराय): जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को नगर परिषद के गोला घाट पर बलान नदी की उड़ाही कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत दलसिंहसराय से हुई थी, सरायरंजन और विद्यापति ने मुझे ऊंचाई दी। मैं इस धरती का कर्जदार हूं।”

मंत्री ने बताया कि वर्षों से लोग बलान नदी की उड़ाही की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जब क्षेत्र की तीन बड़ी मांगें पूछी गईं, तब उन्होंने बलान नदी उड़ाही और मथुरापुर गंडक पुल के समानांतर पुल की मांग रखी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।

परियोजना के मुख्य बिंदु:

  • बलान नदी की 78 किमी लंबाई तक होगी उड़ाही
  • करीब 322 करोड़ रुपये की लागत
  • दो चेक डैम का भी निर्माण होगा ताकि सालभर पानी बना रहे
  • किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब बिहार में इतनी लंबी नदी की उड़ाही हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की तारीफ की और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जनता की चिंता नहीं, सिर्फ रिश्तेदारों की खोज है।

इस अवसर पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका ने मंत्री का स्वागत अंगवस्त्र, माला और बुके देकर किया।

vijay kumar chaudhary

समारोह में मौजूद प्रमुख लोग:

  • जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नवल किशोर भारती
  • अधीक्षण अभियंता गणेश प्रसाद सिंह
  • कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार
  • जेडीयू नेता दुर्गेश राय
  • भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
  • कांग्रेस नेता सत्यनारायण सिंह
  • एसडीओ किशन कुमार, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा
  • नगर परिषद के अधिकारी और पार्षदगण
यह भी पढ़ें:  Bihar Labour Card Scholarship 2025 Apply Online For 10th, 12th Pass – Eligibility, Benefits & Last Date

समारोह की अध्यक्षता सुशील कुमार सुरेका ने की और संचालन सुनील कुमार बमबम ने किया।

बलान नदी की उड़ाही परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। इससे जलजमाव, खेती और पर्यावरण तीनों को फायदा मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Now WhatsApp
Scroll to Top