कार्यो के क्रियान्वयन में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी, बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

समस्तीपुर : समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक और निपुण भारत मिशन की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षा विभाग की समीक्षा:

बैठक में प्रवेशोत्सव 2025 के अंतर्गत आंगनवाड़ी से कक्षा 1 में नामांकन की प्रक्रिया की प्रगति, ‘मशाल 2024’ कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताएं, और अन्य शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

निपुण भारत मिशन की त्रैमासिक बैठक:

डीएम कुशवाहा ने कहा कि निपुण मिशन का उद्देश्य है कि सत्र 2026-27 तक कक्षा 3 में नामांकित सभी बच्चों को पढ़ने, लिखने और मूल गणित की दक्षता हासिल हो। इसके लिए ठोस योजना और ईमानदारी से क्रियान्वयन की जरूरत है।


अनुसूचित जाति-जनजाति और मैनुअल स्कैवेंजर पर भी हुई अहम बैठक:

इसी दिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति, और मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार प्रतिषेध एवं पुनर्वास अधिनियम की द्वितीय त्रैमासिक बैठक भी आयोजित की गई।

इस बैठक में पीड़ितों को राहत, पुनर्वास और अन्य कल्याणकारी उपायों पर चर्चा हुई। इसमें एसपी, डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


समस्तीपुर प्रशासन द्वारा की गई यह पहल शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गंभीर प्रयासों की पुष्टि करती है।

ऐसे ही अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें musrigharari.com

यह भी पढ़ें:  स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Now WhatsApp
Scroll to Top