प्रत्येक घर का अलग स्कूल, हर गांव में अस्पताल व हवाई अड्डे की भी घोषणा कर सकती है नीतीश सरकार : तेजस्वी

musrigharari.com

पटना – बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए हाल के सरकारी घोषणाओं पर तंज कसा। उन्होंने लिखा:

महागठबंधन की मजबूती, जनता में बदलाव का निश्चय और चुनाव में संभावित हार को देखकर मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में भ्रष्ट ‘भूंजा पार्टी’ अब कुछ भी माने, कुछ भी घोषणा कर सकती है।”

तेजस्वी ने आगे व्यंग्य करते हुए कहा: “भूंजा चौकड़ी इतनी डरी हुई है कि बिहार में प्रत्येक घर का अलग स्कूल, हर गांव का अलग सूरज, स्टेशन, अस्पताल, हवाई अड्डा, यहां तक कि अलग विभाग बनाने की घोषणा भी कर सकती है।”

तेजस्वी ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहणों और पुराने बयानों का भी ज़िक्र करते हुए कहा:

“जो मुख्यमंत्री पाँच साल में पाँच बार शपथ लेते हैं, उनकी किसी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो कहते थे ‘कहाँ से नौकरी आएगी? कहाँ से पैसा आएगा?’ आज वही व्यक्ति प्रेस नोट के ज़रिए मनगढ़ंत घोषणाएं करवा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:  देश का पहला राज्य बना जहां ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी लागू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top