पटना में फर्जी दारोगा गिरफ्तार: वर्दी पहनकर घूम रहा था शराब तस्कर, 199 लीटर विदेशी शराब जब्त

Pratik Yadav

musrigharari.com

पटना – बिहार की राजधानी में पुलिस वर्दी पहनकर रौब झाड़ने और अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक फर्जी दारोगा पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान छपरा निवासी रवि किशन के रूप में हुई है, जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सफेद रंग की कार में घूम-घूमकर लोगों को डराता और शराब की तस्करी करता था। यह कार्रवाई अगमकुआं थाना क्षेत्र में की गई, जहां उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास छापेमारी कर रवि किशन और उसके सहयोगी रौशन कुमार (मनेर निवासी) को धर दबोचा।

बड़ी मात्रा में शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में रवि किशन की कार से 199 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की बोतलें शामिल थीं। टीम ने इलाके में नाकेबंदी कर वाहन की जांच की, जहां रवि पुलिस की वर्दी में था और खुद को “दारोगा” बता रहा था।

पहले भी जा चुका है जेल

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि रवि किशन पूर्व में भोजपुर जिले में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। अब वह पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर तस्करी के नए तरीके अपना रहा था।

जांच जारी, पटना पुलिस को दी गई सूचना

विभाग की टीम ने पूरे मामले की जानकारी पटना पुलिस को दे दी है। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

यह भी पढ़ें:  NASA में बड़े बदलाव की आहट: 2000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, ट्रंप सरकार ने बजट में की भारी कटौती

Leave a Comment