राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब एक ही वेबसाइट पर बुक कर सकेंगे जू और नेचर सफारी के टिकट

Pratik Yadav

राजगीर: बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार राजगीर से सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब यहां आने वाले पर्यटक जू सफारी और नेचर सफारी दोनों के टिकट एक ही वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। पहले इन दोनों जगहों के टिकट अलग-अलग पोर्टल्स या काउंटर से लेने पड़ते थे, जिससे पर्यटकों को कई बार असुविधा होती थी। लेकिन अब इस नई व्यवस्था से यात्रा अनुभव और भी आसान और डिजिटल बन जाएगा।

क्या है नया बदलाव?

राजगीर स्थित जू सफारी और नेचर सफारी के टिकट अब एक एकीकृत वेबसाइट से बुक किए जा सकेंगे। बिहार सरकार और वन विभाग द्वारा इस नई सुविधा की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य सैलानियों को सुविधाजनक, पारदर्शी और डिजिटल बुकिंग अनुभव प्रदान करना है।

Also Read: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा मरीन ड्राइव, पटना मरीन ड्राइव से भी होगा भव्य, दिखेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

वेबसाइट से क्या-क्या कर सकेंगे?

  • जू और नेचर सफारी दोनों के टिकट एक ही पोर्टल से बुकिंग
  • डेट और टाइम स्लॉट का चयन
  • ऑनलाइन पेमेंट सुविधा (UPI, कार्ड, नेट बैंकिंग)
  • QR कोड आधारित टिकट, जिससे काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं
  • मोबाइल पर ई-टिकट की सुविधा

पर्यटकों को क्या होगा लाभ?

  • सैलानियों को दो अलग-अलग टिकट बुक करने की परेशानी नहीं होगी।
  • ऑफलाइन लाइन और वेटिंग से मुक्ति मिलेगी।
  • फैमिली प्लान, बंडल टिकट, और डिस्काउंट ऑफर्स भी वेबसाइट पर मिलेंगे।
  • वेबसाइट पर जू और सफारी की जानकारी, समय, गाइड सुविधाएं, पार्किंग, फूड स्टॉल आदि की डिटेल्स भी उपलब्ध रहेंगी।

क्या बोले अधिकारी?

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया:

“राजगीर का सफारी प्रोजेक्ट अब देशभर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशनों में गिना जाने लगा है। इस सुविधा से अब देश-विदेश के पर्यटक आसानी से डिजिटल बुकिंग कर पाएंगे और उन्हें ऑन-ग्राउंड परेशानी से राहत मिलेगी।”

कैसे करें बुकिंग?

नई वेबसाइट का लिंक है:
🔗 rajgirzoosafari.bihar.gov.in
यह पोर्टल मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर यूजर फ्रेंडली है।

राजगीर सफारी — एक नज़र में

  • लोकेशन: राजगीर, नालंदा जिला, बिहार
  • प्रमुख आकर्षण: टाइगर सफारी, लेपर्ड सफारी, हर्बिवोर सफारी, बर्ड ज़ोन, नेचर ट्रेल
  • फैमिली टूरिज्म के लिए आदर्श स्थल
  • बिहार सरकार द्वारा संचालित हाई-टेक पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट

Leave a Comment