समस्तीपुर के 507 नवचयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू: अलग-अलग जिलों में 20 जुलाई से प्रशिक्षण

समस्तीपुर के 507 नवचयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू: अलग-अलग जिलों में 20 जुलाई से प्रशिक्षण

समस्तीपुर: केंद्रीय चयन परिषद की लिखित परीक्षा में चुने गए समस्तीपुर के 507 नये सिपाहियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। समस्तीपुर पुलिस लाइन में नियुक्ति औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और कल यानी 20 जुलाई से ये सभी सिपाही अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों में रवाना हो जाएंगे

Also read: बिहार इधर पीएम मोदी पहुंचे बिहार, दूसरी ओर लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका – जानिए पूरा मामला

ट्रेनिंग खोजें – कौन कहाँ जाएगा?

  • पुरुष सिपाही (243 संख्या) को सहरसा भेजा जाएगा।
  • महिला सिपाही (264 संख्या) को मुजफ्फरपुर (बीएमपी) में ट्रेनिंग मिलेगी।
  • इसके आलावा, समस्तीपुर पुलिस लाइन को भी ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चुना गया है, जहां 273 अन्य नवसिपाही बाहरी जिलों से आकर प्रशिक्षण लेंगे
समस्तीपुर के 507 नवचयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू: अलग-अलग जिलों में 20 जुलाई से प्रशिक्षण

ट्रेनिंग का उद्देश्य

लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है

  1. नए पुलिसकर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा और जागरूकता जगाना।
  2. कानून-व्यवस्था के नियमों की समझ उभारना।
  3. अनुशासन, नैतिकता, और कार्य कुशलता का भाव विकसित करना।

व्यवस्थाएं पूरी – आवास व खाना

पुलिस प्रशासन ने ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही अच्छी रहने, खाने, और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर ली है। समस्तीपुर पुलिस लाइन ने प्रशिक्षुओं और कोचिंग के अन्य स्टाफ की व्यवस्था अंतिम रूप तब तक पा चुकी है, जब तक प्रशिक्षण पूरा नहीं होता

ट्रेनिंग कब से शुरू?

नव चयनित सिपाहियों को 20 जुलाई से उनके संबंधित ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। ट्रेनिंग का प्रारंभ उसी दिन से होकर चलाया जाएगा पहले चरण की इसी अनुसार अगली सूचनाएं जिला पुलिस द्वारा जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  बिहार को एक और तोहफा: रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेस‑वे समस्तीपुर समेत इन 11 जिलों से गुजरेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Now WhatsApp
Scroll to Top