मुसरीघरारी में बजाज एजेंसी पर लगे शिविर में 43 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

Pratik Yadav

मुसरीघरारी में बजाज एजेंसी

समस्तीपुर(मुसरीघरारी): बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा मुसरीघरारी–पटोरी रोड स्थित बजाज एजेंसी परिसर में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 43 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। इस पहल को सफल बनाने तथा मानव जीवन रक्षासेवी कार्य की सराहना की गई


Also Read: बेटे निशांत के जन्मदिन पर नीतीश को कुशवाहा की सलाह; JDU का नेतृत्व बदलने का समय, अब देर ना करें

आयोजन और उद्घाटन

शिविर का औपचारिक उद्घाटन डॉ. स्वापिनल प्रियदर्शी और युवा समाजसेवी मोहम्मद नौशाद ने फीता काटकर किया। इन दोनों ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि इससे न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि स्वयं रक्तदाता का स्वास्थ्य भी सन्तुलित और सुरक्षित रहना सुनिश्चित होता है

मुसरीघरारी में बजाज एजेंसी

वक्ताओं की बात

  • समाजसेवी मोहम्मद नौशाद ने कहा कि रक्तदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है—”स्वस्थ व्यक्ति, विशेषकर जिनका वजन 50 किलोग्राम से ऊपर है, वे तीन महीने के अंतर से रक्तदान कर सकते हैं। इससे हृदय संबंधी तथा कई बीमारियों का जोखिम भी कम होता है”
  • उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान के साथ रक्तदाता का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, और संक्रमण जैसे मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि का नि:शुल्क परीक्षण भी होता है—यह जानकारी जागरूकता पैदा करने में सहायक है

रक्तदान के लाभ

  • स्वास्थ्य जांच: रक्तदान की प्रक्रिया के दौरान रक्तदाताओं की नियमित जांच होती है
  • सामाजिक उत्तरदायित्व: हृदयघात और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद
  • जीवनरक्षक कदम: किसी की जान बचाने वाला यह प्रयास समाज में मानवतावादी संदेश फैलाता है ।

Leave a Comment