Zimbabwe vs New Zealand: Matt Henry की घातक गेंदबाज़ी से कीवी टीम का दबदबा बरकरार

Pratik Yadav

zimbabwe vs new zealand

बुलावायो। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरा टेस्ट भी शानदार अंदाज़ में शुरू किया है। पहले टेस्ट में पारी और 9 विकेट से जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम ने दूसरे मैच के पहले ही दिन मेज़बान बल्लेबाज़ी को ध्वस्त कर दिया।

पहले टेस्ट में एकतरफ़ा मुकाबला

क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टेस्ट में मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कुल 9 विकेट (पहली पारी में 6/39, दूसरी में 3/51) झटके। ज़िम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में कोई खास संघर्ष नहीं कर पाई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज़ 8 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम ने 14 गेंदों में हासिल कर लिया।

Also Read | Bihar देश में बना Free दवा वितरण का सिरमौर, 11वें महीने भी TOP पर

दूसरे टेस्ट में फिर हेनरी का जलवा

दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैट हेनरी ने एक बार फिर कहर बरपाया और 5/40 के शानदार आंकड़े दर्ज किए। उनके साथ डेब्यू कर रहे जकरी फॉल्क्स ने 4/38 लेकर मेज़बान बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। पूरी ज़िम्बाब्वे टीम सिर्फ 125 रन पर सिमट गई।

इसके बाद बल्लेबाज़ी में डेवोन कॉनवे (नाबाद 82) और विल यंग (69 रन) की बेहतरीन साझेदारी ने न्यूजीलैंड को पहले दिन का खेल खत्म होने तक 174/1 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इस तरह कीवी टीम ने सिर्फ एक दिन में ही 49 रन की मज़बूत बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें:  T20I में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बैटर, टॉप 10 में इस भारतीय दिग्गज का भी नाम

Also, Read | स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

चोटों के बावजूद लय में न्यूजीलैंड

कप्तान टॉम लाथम कंधे की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ विल ओ’रूर्क भी पीठ की चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद मिच सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले से संतुलित प्रदर्शन किया है।

कीवी टीम का दबदबा जारी

सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही न्यूजीलैंड की नज़र अब दूसरे टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है। मैट हेनरी का शानदार फॉर्म और शीर्ष क्रम का लय में रहना कीवी टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम साबित हो सकता है।

Leave a Comment