बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का हुआ भूमि-पूजन, गृह मंत्री अमित शाह ने रखी पहली ईंट, CM नीतीश भी रहे मौजूद

Pratik Yadav

sitamarhi-punauradham

सीतामढ़ी :सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखी। शिलान्यास से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई मंत्री, सांसद, विधायक और देशभर से आए साधु-संत मौजूद रहे।

भूमि पूजन के लिए विशेष तौर पर 21 तीर्थ क्षेत्रों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल एकत्रित कर लाया गया था। समारोह में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों का जमावड़ा पुनौराधाम में लगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बताया कि 68 एकड़ में फैले इस भव्य मंदिर का निर्माण 890 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को भी सशक्त करेगा।

अपने संबोधन में शाह ने एसआईआर के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर घुसपैठियों के वोट चाहिए, तो बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर गृह मंत्री ने बिहार को एक नई अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात दी, जिससे क्षेत्र के यातायात और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

sitamarhi-punauradham

भूमि-पूजन और शिलान्यास

  • 8 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया
  • इस दौरान, उन्होंने मंच से “सियावर रामचंद्र की जय!” का उद्घोष करते हुए दोनों हाथ उठाकर भारी उर्जा के साथ लोग-जन का अभिवादन किया
यह भी पढ़ें:  बिहार में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग घर-घर जाकर करेगा जांच, लिस्ट से कटेगा बाहर बसे वोटरों का नाम

परियोजना की रूपरेखा और बजट

  • यह मंदिर प्रोजेक्ट 67 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसका लागत ₹882.87 करोड़ है, और इसे राम मंदिर के समान संरचनात्मक शैली (नागर वास्तुकला) में विकसित किया जाएगा
  • विकास कार्य की रूपरेखा में मुख्य मंदिर के साथ-साथ संग्रहालय, ऑडिटोरियम, धर्मशाला और सीता वाटिका जैसी सुविधाएँ शामिल हैं

परिवहन संबंधी लाभ

  • भूमि-पूजन के अवसर पर एक नई अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ भी किया गया, जो सीतामढ़ी और दिल्ली को जोड़ने में मददगार होगी
  • इस पहल को धार्मिक पर्यटन के विस्तार के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

Leave a Comment