पटना: बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो चुकी है। महागठबंधन के सभी सहयोगी दल चुनावी तैयारियों में पूरी ताक़त से जुटे हुए हैं। इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ़ मुकेश सहनी लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सहनी ने तो यहां तक कह दिया कि आने वाली सरकार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वे खुद उपमुख्यमंत्री होंगे।
लेकिन, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के ताज़ा बयान से लग रहा है कि सहनी की यह डिप्टी सीएम बनने की चाहत शायद पूरी न हो।
“गठबंधन में ऐसी कोई बात नहीं हुई” – सिद्दीकी
रविवार को मोतिहारी के हरसिद्धी प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, गायघाट परिसर में आयोजित आरजेडी मुसहर महाकुंभ सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा—
“कौन किसकी दावेदारी कर रहा है, इसकी हमें जानकारी नहीं है। जहां तक हमारे गठबंधन का सवाल है, उसमें इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।”

लालू प्रसाद को बताया गरीबों का मसीहा
कार्यक्रम के दौरान सिद्दीकी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं। उन्होंने दलितों और वंचित वर्ग, खासकर मुसहर समुदाय को अधिकार दिलाए, छुआछूत की मानसिकता को तोड़ा और कई लोगों को विधायक व मंत्री बनने का अवसर दिया।
सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा—
“अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तो आरजेडी उम्मीदवारों को वोट दें और उनके हाथ मज़बूत करें।”