बिहार में सात IPS अधिकारियों का तबादला, जितेन्द्र राणा बने पटना के नए IG

Pratik Yadav

ips jitendra rana

बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें सबसे अहम नाम जितेन्द्र राणा का है, जिन्हें पटना रेंज का नया इंस्पेक्टर जनरल (IG) नियुक्त किया गया है।

इस तबादले का मकसद प्रशासनिक कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ बनाना बताया जा रहा है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नई जगह योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

तबादला सूची में शामिल प्रमुख नाम:

ips jitendra rana
ips jitendra rana

जितेन्द्र राणा – पटना रेंज के नए IG

    इस कदम से राजधानी पटना समेत कई जिलों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। musrigharari.com से जुड़े रहें हर अपडेट के लिए।

    Leave a Comment