पटना:बिहार की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम लोगों को राहत देते हुए 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। यह फैसला 15 जुलाई से ही लागू कर दिया गया है, यानी जुलाई महीने के बिल से ही आप इसका सीधा फायदा उठाते नजर आएंगे।
क्या है योजना?
बिहार सरकार ने यह घोषणा की है कि अब हर परिवार को प्रति माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसका मतलब यह है कि अगर कोई उपभोक्ता हर महीने 125 यूनिट या उससे कम बिजली खर्च करता है, तो उसका बिल शून्य (₹0) होगा। इससे खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

किसे मिलेगा फायदा?
यह योजना सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो सीमित बिजली का उपयोग करते हैं और समय पर बिल भरते हैं। यह योजना बिना किसी आवेदन या प्रक्रिया के लागू होगी – यानी उपभोक्ताओं को अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।
कब से लागू हुआ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया कि योजना जुलाई 2025 के बिजली बिल से ही लागू कर दी गई है। यानी जब भी आपका जुलाई का बिल बनेगा, उसमें यह फ्री यूनिट की छूट दिखेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?
अपने बयान में मुख्यमंत्री ने कहा:
“बिजली लोगों की बुनियादी जरूरत है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर घर में रोशनी रहे और जनता को आर्थिक राहत भी मिले।”
जनता की राय
योजना की घोषणा होते ही सोशल मीडिया और गांव-शहरों में इसकी चर्चा जोरों पर है। कई लोगों ने इसे जन-हितैषी फैसला बताया है और मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की है।