गोली लगते ही मेरी गोद में आ गिरा राहुल… DMCH नर्सिंग छात्र की पत्नी बोली- ‘मेरे बाप ने हत्या की’

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) परिसर में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब हॉस्टल के मुख्य गेट पर एक नर्सिंग छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर के छात्र राहुल कुमार (निवासी सुपौल) के रूप में हुई है। आरोपी युवक की पत्नी का पिता बताया जा रहा है, जिसकी पहचान प्रेमशंकर झा (45 वर्ष), निवासी सहरसा के रूप में की गई है।

Also Read: Bihar Labour Card Scholarship 2025 Apply Online For 10th, 12th Pass – Eligibility, Benefits & Last Date

हॉस्टल गेट पर सीने में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राहुल मंगलवार शाम हॉस्टल के पास खड़ा था, तभी एक व्यक्ति ने अचानक उसके सीने में पिस्टल सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही राहुल मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के छात्र मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बाद में पटना रेफर किया गया।

चार महीने पहले की थी अंतरजातीय शादी

जानकारी के अनुसार, राहुल ने बीएससी नर्सिंग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तन्नू प्रिया से करीब चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों DMCH हॉस्टल में ही अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे। शादी के बाद से लड़की के परिजन खासे नाराज़ थे। इसी नाराजगी के चलते लड़की के पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया।

छात्रों का आक्रोश, इमरजेंसी सेवा ठप

घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने इमरजेंसी विभाग का मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई। छात्रों की ओर से रोड़ेबाजी की गई, जिसके जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:  समस्तीपुर से उत्तराखंड प्रेमी से मिलने बिहार की शादीशुदा महिला पहुँची, फेसबुक दोस्ती बनी प्यार की दास्तां

प्रशासन का बयान

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी और सदर एसडीओ विकास कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करवाया। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि घटना में एक छात्र की मौत हो चुकी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Now WhatsApp
Scroll to Top