भारतीय क्रिकेट को भविष्य का एक चमकता सितारा मिल गया है — 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ खेले गए तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव ने महज 78 गेंदों में 143 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 363/9 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। उनकी इस तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड — 52 गेंदों में सबसे तेज यूथ शतक
वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाकर यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान गुलाम के नाम था, जिन्होंने 2013 में 53 गेंदों में शतक लगाया था। वैभव की इस पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
समस्तीपुर का लाल बना देश का गौरव
बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी अब क्रिकेट जगत के हर कोने में चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने 14 साल 100 दिन की उम्र में शतक जड़कर सबसे कम उम्र में यूथ वनडे सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह उपलब्धि बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो के नाम थी।
रवि शास्त्री ने की तारीफ, बताया सीनियर टीम में आने का रास्ता
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वैभव के इस प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान माइकल एथरटन के सवाल पर शास्त्री ने कहा:
“वैभव जरूर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलेगा, लेकिन IPL जैसी लीग उसे बड़ा मंच देगी। पूरी दुनिया देखती है। अगर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शुरूआती सीज़न में कुछ शतक लगा दे, तो सीनियर टीम में उसकी एंट्री जल्दी हो सकती है।”
पहले भी कर चुके हैं धमाका
- पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक जड़कर वैभव ने यूथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया था।
- उनसे तेज शतक अब तक सिर्फ मॉइन अली (2005 में 56 गेंद) ने बनाया है।
भारत अंडर-19 की सीरीज में बढ़त
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और वैभव की इस ऐतिहासिक पारी ने टीम को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है।