कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या से सनसनी, निजी स्कूल के शिक्षक पर लगा आरोप, गांव में तनाव का माहौल, पहुंचीं कई थानों की पुलिस 

Pratik Yadav

samastipur girl

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कोचिंग के लिए जा रही 19 वर्षीय छात्रा गुड़िया कुमारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगा दी और दरभंगा–सिंघिया–रोसड़ा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की।

Also Read: Independence Day 2025: बिहार का Grand Celebration गांधी मैदान में, High Security & Stunning Tableaux के साथ

घटना कैसे हुई

गुड़िया कुमारी, निवासी परसा गांव, तेलिया टोल (उत्तर परसा), रोजाना बीपीएससी की तैयारी के लिए दरभंगा जिले के बहेरी में कोचिंग जाती थी। सोमवार सुबह वह बगीचे के रास्ते पगडंडी से जा रही थी। इसी दौरान परसा और बघौनी गांव के बीच अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

samastipur girl

परिवार का आरोप

मृतका के परिजनों ने बहेरी के एक निजी हाई स्कूल के शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी का मृतका की बड़ी बहन से प्रेम संबंध था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी। इसी कारण आरोपी ने साजिश रचकर उसकी हत्या कराई।
परिजनों के अनुसार, आरोपी शिक्षक पिछले कई महीनों से गुड़िया को धमकी दे रहा था। दो–तीन महीने पहले इस संबंध में शिवाजीनगर थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इलाके में तनाव और पुलिस की तैनाती

घटना के बाद गुस्साए लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भीड़ शव को उठाने से रोक रही है।
मौके पर चार थानों की पुलिस और रोसड़ा डीएसपी मौजूद हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गरजे तेजस्वी यादव: “ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है”

Leave a Comment