तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: “लोग मुझे दूसरा लालू मानते हैं, मैं रहूंगा किंगमेकर”

Pratik Yadav

Tej Pratap Yadav

पटना : पार्टी से निलंबन के बाद से तेज प्रताप यादव पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं। सोशल मीडिया और इंटरव्यू के ज़रिए लगातार बयान दे रहे तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने खुद को “दूसरा लालू यादव” बताते हुए किंगमेकर बनने की मंशा जाहिर की है।

“मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश”

एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है, क्योंकि लोगों को लगता है कि वही अगला लालू यादव बन सकते हैं। उन्होंने कहा, “लोग मुझसे डरते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हम जमीन से जुड़े हैं और अगली पीढ़ी का नेतृत्व कर सकते हैं।”

Tej Pratap Yadav

“तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें, हम किंगमेकर रहेंगे”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, “हम चाहेंगे कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें, लेकिन हम खुद किंगमेकर की भूमिका में रहना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि वे अब अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे।

“जनता दरबार लगाकर सुनेंगे समस्याएं”

तेज प्रताप ने बताया कि वे जल्द ही जनता दरबार लगाना शुरू करेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं को मौके पर सुना और सुलझाया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि “विधायक होने के नाते जनता के बीच जाना मेरी प्राथमिकता है।”

“पार्टी से बाहर किए जाने से ठेस पहुंची”

पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने भावुक होते हुए कहा, “हमें बहुत बुरा लगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि घर बैठ जाएं। हमें अपना काम करते रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि वे छह साल के लिए संगठन से बाहर हैं, पर राजनीति से नहीं।

“मां-पिता भगवान हैं, रिश्ते बिगाड़ने का इरादा नहीं”

तेज प्रताप यादव ने अपने परिवारिक रिश्तों को लेकर भी स्पष्ट बात रखी। उन्होंने कहा, “माता-पिता हमारे लिए भगवान हैं। मां हमेशा हमारी चिंता करती हैं।” भाई तेजस्वी से रिश्ते पर बोले, “थोड़ी बहुत उलझन जरूर है, लेकिन हम स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे हैं। रिश्ते बिगाड़ने की कोई इच्छा नहीं है।”

Leave a Comment